UCOST की मदद से उत्तराखंड के दूरस्थ स्कूल में अब चलेगी “lab on wheels”, मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा कर 4 लैब को किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को चार मोबाइल साइंस लैब की सौगात दी है। यह उत्तराखंड के उन छात्रों के लिए एक बड़ी पहल है जो दूरदराज के इलाकों में पढ़ रहे हैं और वहां प्रयोगशालाएं हैं। मुख्यमंत्री ने देहरादून कैम्प कार्यालय परिसर से लैब ऑन व्हील्स को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सीएम धामी ने सबसे पहले मोबाइल साइंस लैब के विज्ञान मॉडलों को देखा और परखा और फिर चारों मोबाइल साइंस लैब को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बच्चों में विज्ञान की समझ और जिज्ञासा बढ़ाएगा ये कदम

ये मोबाइल साइंस लैब चंपावत और अल्मोडा होते हुए देहरादून और पौडी गढ़वाल जिलों तक पहुंचेंगी। यूकास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि लैब ऑन व्हील्स उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट) और राज्य सरकार की एक अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना है। यह छात्रों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और राज्य के ग्रामीण/दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान संचार गतिविधियों को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।

इस परियोजना के तहत प्रयोगशाला का उपयोग व्यावहारिक प्रदर्शनों और विज्ञान गतिविधियों के लिए किया जाएगा, राज्य के कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्रों को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी विज्ञान और गणित आदि विषयों के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से सीखने और समझने का अवसर मिलेगा।

प्रो.पंत ने कहा कि यह परियोजना राज्य में दो चरणों में संचालित की जा रही है, पहले चरण में राज्य के 04 जिलों चंपावत, अल्मोडा, देहरादून और पौडी में लैब ऑन व्हील्स संचालित की जा रही है, इसके बाद दूसरे चरण में उत्तराखंड। इस परियोजना को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है।