उत्तराखंड के एक और होनहार ने अर्थशास्त्र के क्षेत्र में कमाल कर दिखाया है। हम बात कर रहे हैं राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के जाखणीधार ब्लॉक की ग्राम पंचायत नेग्याणा मगरौं निवासी विजय सेमवाल की, उन्होंने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास कर ली है, हां ये सच है कि हर साल उत्तराखंड के कई छात्र नेट की परीक्षा पास करते हैं लेकिन इस लड़के ने रिटायरमेंट की उम्र में यह परीक्षा पास की है।
पर्यटन प्रशासन एवं प्रबंधन विषय पर उत्तीर्ण किया NET
आपको बता दें कि 59 वर्षीय सेमवाल ने पर्यटन प्रशासन एवं प्रबंधन विषय पर नेट उत्तीर्ण किया है। सबसे खास बात यह है कि वह यूपी गढ़वाल मंडल विकास निगम में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे हैं। मुख्य बात यह है कि उन्हें अपनी नौकरी से जल्दी सेवानिवृत्ति मिल गई। लेकिन वह खुद को खाली नहीं होने देता। वह 3 साल तक पढ़ाई करते रहे और आखिरकार उन्होंने नेट परीक्षा पास कर ली।
विजय सेमवाल ने बताया कि वह उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हैं। उन्होंने वर्ष 2012 में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से पर्यटन प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त की। उन्होंने वर्ष 1990 में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से पर्यटन प्रबंधन में डिप्लोमा प्राप्त किया। जिसके बाद उन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम में नौकरी मिल गई।
वर्ष 2020 में निगम की सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी। उम्र के इस पड़ाव पर जब लोग सबकुछ छोड़कर बाकी जिंदगी के लिए बैठ जाते हैं, विजय ने अपनी कड़ी मेहनत से अपने सपनों को साकार किया।
उनकी योजनाएं यहीं नहीं रुकीं, भविष्य में वह टूरिस्ट मैनेजमेंट में रिसर्च कर पीएचडी करना चाहते हैं। विजय बताते हैं कि उन्हें इस परीक्षा में सफलता पाने का जुनून था. इसके लिए उन्होंने न तो कोई कोचिंग ली और न ही ऑनलाइन पढ़ाई की।
उनका कहना है कि उनके पास जो भी किताबें उपलब्ध थीं, वे पढ़ते रहे और उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस उम्र में भी अभूतपूर्व सफलता दिलाई।