उत्तराखंड की कंचन परिहार जिसे ना मिली पिच ना मैदान फिर भी गाड़े सफलता के झंडे, उत्तराखंड ने पंजाब को 100 रन से हराया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उत्तराखंड महिला टीम शानदार फॉर्म में है, राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद अब टीम ने सीनियर वनडे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने टूर्नामेंट में लगातार चार मैच जीते हैं. अब 12 जनवरी 2024 को खेले गए मैच में उत्तराखंड की टीम ने पंजाब को 99 रनों से हरा दिया है। उत्तराखंड की ओर से पूनम राउत और कंचन परिहार ने अर्धशतक जमाए।

कंचन और पूनम की वजह से 197 पर पहुंचा उत्तराखंड

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड ने पंजाब को 8 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का लक्ष्य दिया। इसमें पूनम राउत ने 103 गेंदों में 82 रन और कंचन परिहार ने 90 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली। पंजाब की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रिया कुमारी ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जवाब में जब पंजाब की टीम बल्लेबाजी करने आई तो उत्तराखंड की बेटियों ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों को ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिकने दिया।

उत्तराखंड द्वारा दिए गए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की पूरी टीम 36 ओवर में मात्र 97 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। गेंदबाजी में उत्तराखंड के लिए अंजलि कठायत ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। इसके अलावा मानसी जोशी, राघवी बिष्ट, सफीना, एकता बिष्ट और प्रेमा रावत को एक-एक विकेट मिला।

उत्तराखंड की इस जीत में बिंदुखत्ता निवासी कंचन परिहार ने भी इस सीजन में अंडर-23 और सीनियर टीमों की टी-20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। इससे पहले एकता बिष्ट की कप्तानी में सीनियर महिला टीम भी टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। वनडे टूर्नामेंट में भी टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।