उत्तराखंड के एक और बॉडी बिल्डर शुभम महारा ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन, वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उत्तराखंड का एक और युवा रंग को दुनिया में परचम लहराने जा रहा है। अंगद के बाद पहाड़ का एक और लड़का युवा बॉडी बिल्डर शुभम मेहरा इस साल मलेशिया और मालदीव में होने वाली एशिया बॉडी बिल्डिंग और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा। उत्तराखंड के होनहार बेटे शुभम मेहरा ने पिछले साल मालदीव में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में यह पदक जीतकर पूरे राज्य का नाम रोशन किया था।

75 KG वर्ग में अल्मोड़ा के शुभम का भारतीय टीम के लिए चयन

अब एक बार फिर 75 किलोग्राम वर्ग में अल्मोड़ा के शुभम का भारतीय टीम के लिए चयन हुआ है। इस बार उनका चयन 24वीं बॉडी बिल्डिंग इंडियन टीम के लिए हुआ है। उन्होंने केरल के कोच्चि शहर में इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन (आईबीबीएफ) द्वारा आयोजित चयन ट्रायल पास कर लिया है। वह जल्द ही मालदीव में होने वाली वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप और मलेशिया में होने वाली एशियन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

शुभम मूल रूप से बागेश्वर जिले के कौसानी का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में वह अल्मोड़ा के पूर्वी पोखरखाली इलाके में रहता है। उनके पिता डॉ. महेंद्र सिंह मेहरा हरिदत्त पेटशाली इंटर कॉलेज, चितई में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं और उनकी मां संगीता मेहरा राजकीय जूनियर हाई स्कूल, गिरचोला में शिक्षिका हैं। उनकी एक बहन है जो आईटी सेक्टर में काम करती है। सभी ने शुभम की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।