मसूरी में पड़े ओले फिर भी मैदान मे चढ़ा पारा, उत्तराखंड का दिन का तापमान 30 के पार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उत्तराखंड के मौसम ने करवट ली और मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। इस बार उत्तराखंड में मौसम बदल रहा है। इसके अलावा मंगलवार देर शाम मसूरी में हल्की बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली।

मौसम विभाग ने 6 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

देहरादून में जहां यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, वहीं शाम होते-होते ठंडी हवाएं भी चलने लगीं। मंगलवार को देहरादून में तापमान 30.02 डिग्री सेल्सियस रहा। यह तापमान सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक बताया जा रहा है और न्यूनतम तापमान भी 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टिहरी में भी अधिकतम तापमान 20.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री रहा. देहरादून में पिछले चार दिनों से लगातार तेज धूप निकल रही है, जिसके बाद गर्मी का अहसास भी शुरू हो गया है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आज आसमान साफ ​​रहेगा, हालांकि तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक होली तक पारा और चढ़ेगा।

उसके बाद बादल छाए रहेंगे और आंशिक बारिश होगी। मौसम विभाग ने 20 मार्च को 3500 मीटर की ऊंचाई वाले पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। ऊंचाई वाले इलाकों में आज मौसम बदला रहेगा।