SSC GD Syllabus 2024 – एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल सिलेबस

SSC GD Syllabus 2024 – एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल सिलेबस: कर्मचारी चयन आयोग सीएपीएफ, एनआईए और एसएसएफ में जीडी कॉन्स्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन के पदों पर भर्ती के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन करता है। वह उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं या फिर इसकी तैयारी करना चाहते है। उन सभी को सबसे पहले एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस और इसके एग्जाम पैटर्न को चेक कर लेना काफी आवश्यक है। इस आर्टिकल में हम आपको SSC GD Syllabus 2024 से सम्बंधित सभी महत्वपुर्ण जानकारी प्रदान की गयी है। जो आपको परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में निश्चित रूप से मदद करेगा।

विभाग के द्वारा जारी किये गए नोटिफिकेशन में उनके द्वारा जीडी कांस्टेबल परीक्षा का सिलेबस जारी किया गया है जिसकी विस्तृत डिटेल्स आपको नीचे दिए गए लेख में दी गयी है।

यह भी देखें: SSC GD Exam Date 2024 – एसएससी जीडी एग्जाम कब है?

SSC GD Syllabus 2024 and Exam Pattern

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का आयोजन किया जाता है। अगर आप भी जीडी के पद की चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले हैं तो आपको सबसे पहले इसके लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा को क्वालीफाई करना जरुरी है। हर साल लाखों उम्मीदवार जीडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन दर्ज करते हैं जो इसे कठिन परीक्षाओं में से एक बनाता है। लेकिन एक अच्छी रणनीति के साथ तैयारी करके आप इस एग्जाम को आसानी से क्रैक कर सकते हैं। इसीलिए आपको परीक्षा की तैयारी की शुरुआत करने से सबसे पहले आपको इसके सिलेबस के बारे में अच्छे से जान लेना बहुत जरुरी है। इस लेख में हमने आपको SSC GD Syllabus and Exam Pattern के बारे में बताया गया है। जिसकी मदद से आप वेल-मेनर्ड एप्रोच के साथ कांस्टेबल परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं।

SSC GD Exam Pattern – एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न

जीडी कांस्टेबल परीक्षा के पाठ्यक्रम को चेक करने से पहले उम्मीदवारों को इसके एग्जाम पैटर्न को जान लेना आवश्यक है। क्यूंकि किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवार को एग्जाम के सिलेबस के साथ-साथ उसके पैटर्न के बारे में भी पता होना चाहिए। जीडी कांस्टेबल परीक्षा के एग्जाम पैटर्न में कुल चार विषय (सामान्य बुद्धि और तर्क, प्राथमिक गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी/हिंदी) शामिल है। यहाँ से आप एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न से सम्बंधित डिटेल्स को चेक कर सकते हैं।

Subject Number of Questions Maximum Marks Exam Duration
General Intelligence & Reasoning 20 40 60 minutes (1 hour)

 

General Knowledge & General Awareness 20 40
Elementary Mathematics 20 40
English/ Hindi 20 40
Total 80 160

SSC GD Constable Syllabus 2024

एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी को शुरू करने से पहले उम्मीदवार इसके सिलेबस को अच्छे से देख लेना चाहिए, जिससे वह परीक्षा की तैयारी के लिए एक प्रॉपर स्टडी प्लान बना सकें और उसके अनुसार प्रतिदिन अपनी पढ़ाई कर सकें। यहाँ नीचे की तरफ आपको एसएससी जीडी सिलेबस से जुडी सभी डिटेल्स दी गयी है। जिसमें आपको परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सभी टॉपिक्स के बारे में जानकारी प्रदान की है। ताकि आप परीक्षा के लिए इम्पोर्टेन्ट सभी टॉपिक्स को अच्छे से कवर कर सकें और किसी भी टॉपिक को मिस न करें। एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम के सिलेबस में जनरल इंटेलिजेन्स एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और हिंदी / इंग्लिश के विषय शामिल है। जिसकी जांच आप यहाँ से कर सकते हैं।

SSC GD General Intelligence & Reasoning Syllabus

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के इस सेक्शन में वर्बल और नॉन-वर्बल दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होते हैं। जो उम्मीदवार के एनालिटिकल और लॉजिकल रीजनिंग के पैटर्न को देखने और उनमें अंतर करने की क्षमता को टेस्ट करता है। मेथ्स की ही तरह यह भी काफी हाई स्कोरिंग सेक्शन होता है, इसीलिए आप इस विषय पर आधारित प्रश्नों की नियमित रूप से हल करने की प्रैक्टिस करते रहें। जिससे आप इसमें ज्यादा से ज्यादा स्कोर कर सकें।

  1. समानता (Analogy)
  2. कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  3. वर्गीकरण (Classifications)
  4. शृंखला (Series)
  5. ऑर्डर रैंकिंग (Order Ranking)
  6. दिशा एवं दूरियाँ (Direction & Distances)
  7. घड़ी और कैलेंडर (Clock & calendar)
  8. वर्णमाला या शब्द परीक्षण (Alphabet or word test)
  9. वेन आरेख (Venn diagram)
  10. पहेलियाँ (Puzzles)
  11. खून के रिश्ते (Blood relations)
  12. अशाब्दिक तर्क (Non-verbal reasoning)
  13. युक्तिवाक्य (Syllogism)
  14. मौखिक तर्क (Verbal reasoning )

SSC GD GK Syllabus

जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस का यह सेक्शन आपके भारत के ज्ञान के साथ-2 भारत और दुनिया की वर्तमान और पिछली घटनाओं के बारे में आपकी नॉलेज को टेस्ट करता है।

  1. History (इतिहास)
  2. Geography (भूगोल)
  3. India & its Neighbouring countries (भारत और उसके पड़ोसी देश)
  4. Culture (संस्कृति)
  5. Economic Scene (आर्थिक परिदृश्य)
  6. General Polity (सामान्य राजनीति)
  7. Indian Constitution (भारतीय संविधान)
  8. Scientific Research (वैज्ञानिक अनुसंधान)
  9. Sports (खेल)

SSC GD Maths Syllabus

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पाठ्यक्रम में मेथ्स का सेक्शन काफी हाई स्कोरिंग है।उम्मीदवार मेथ्स के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर आधारित प्रश्नों को हल करने अच्छी गति और सटीकता के साथ हल करने की प्रैक्टिस करें, जिससे आप इस सेक्शन में काफी अच्छा स्कोर कर सकते हैं और अपने ओवरऑल स्कोर को बेहतर सकते है। यहाँ आपको नीचे की ओर एसएससी जीडी के गणित विषय का सिलेबस दिया गया है जिसके माध्यम से आप इस विषय में शामिल सभी टॉपिक्स को अच्छे से कवर कर सकते हैं।

  1. Number Systems (संख्या प्रणाली)
  2. Problems Related to Numbers (अंकों से संबंधित समस्याएं)
  3. Computation of Whole Numbers (पूर्ण संख्याओं की गणना)
  4. Relationship between Numbers (संख्याओं के बीच संबंध)
  5. Decimals and Fractions (दशमलव और भिन्न)
  6. Fundamental arithmetical operations (मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएं)
  7. Percentages (प्रतिशत)
  8. Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  9. Averages (औसत)
  10. Interest (ब्याज)
  11. Profit and Loss (लाभ और हानि)
  12. Discount (छूट)
  13. Time and Distance (समय और दूरी)
  14. Time and Work (समय और कार्य)
  15. Mensuration (क्षेत्रमिति)
  16. Ratio and Time (अनुपात और समय)

SSC GD English Syllabus

यदि आप इंग्लिश भाषा में एसएससी जीडी की परीक्षा दे रहे हैं, तो यह सेक्शन इंग्लिश ग्रामर विषय से सम्बन्धित टॉपिक्स के साथ आपकी अंग्रेजी भाषा की नॉलेज को चेक करता है। लेकिन यदि आपने हिंदी भाषा का विकल्प चुना है, तो यह सेक्शन हिंदी व्याकरण पर आधारित प्रश्नों पर केंद्रित होगा। यहाँ से आप इंग्लिश के सिलेबस को चेक कर सकते हैं।

  1. Reading comprehension
  2. Error Spotting
  3. Fill in the Blanks
  4. Para jumbles
  5. Direct Indirect Speech
  6. Cloze test
  7. Synonyms and Antonyms
  8. Phrases & Idiom Questions
  9. Sentence Rearrangement
  10. Vocabulary
  11. Active Passive Voice
  12. One Word Substitution
  13. Spellings

SSC GD Hindi Syllabus

यह सेक्शन उम्मीदवार की हिंदी भाषा का परीक्षण करता है। हिंदी व्याकरण भाषा में अच्छी पकड़ आपको इस सब्जेक्ट में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स प्राप्त करने में मदद करेगी। यहाँ नीचे की ओर आपको एसएससी जीडी परीक्षा के लिए हिंदी के सिलेबस की जानकारी दी गयी है।

संधि और संधि विच्छेद उपसर्ग
प्रत्यय अनेकार्थक शब्द
पर्यायवाची शब्द मुहावरे और लोकोक्तियाँ
विपरीतार्थक (विलोम) शब्द शब्द-युग्म
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
वाक्य-शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
शब्द-शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ

SSC GD Syllabus FAQ’s

Q.1. एसएससी जीडी सिलेबस क्या है?
Ans. SSC जीडी कांस्टेबल परीक्षा के सिलेबस से सम्बन्धित सम्पूर्ण डिटेल्स आप इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं जिसमें सिलेबस से जुडी सभी प्रकार की विस्तृत जानकारी दी गयी है।
Q.2. एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में कौन-कोन सब्जेक्ट होंगे?
Ans. परीक्षा में कुल चार खंड होंगे, जिसमें उम्मीदवार से जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, गणित, हिंदी/अंग्रेजी के विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
Q.3. एसएससी जीडी कांस्टेबल ऑनलाइन परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?
Ans. SSC GD ऑनलाइन परीक्षा में आपसे 100 प्रश्न पूछे जायेंगे।
Q.4. एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग है?
Ans. जी हां, जीडी परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
Q.5. एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में कितने पेपर होंगे?
Ans. SSC GD भर्ती परीक्षा के लिए केवल 1 पेपर ही पेपर होगा।

ऊपर दिए गए लेख के माध्यम से हमने आपको एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। अगर दिए गए लेख में हमसे कोई त्रुटि हो गयी हो या फिर आप इससे सम्बंधित कोई अन्य जानकारी हमसे चाहते हों तो आप नीचे कमेंट बॉक्स करके हमसे बेझिजक पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपको रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे। जल्द मिलते है नयी अपडेट के साथ, तब तक हमारे साथ यूँ ही बने रहें।

Leave a Comment