क्यु उत्तराखंड के गढ़रत्न कहे जाते है नरेंद्र सिंह नेगी, आते ही छा गया नेगी दा का गाना “भाभर नि झौलना”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस दौर में भी उत्तराखंड के गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने दिखा दिया कि वे उत्तराखंड के गायक क्यों हैं। हाल ही में उनका एक और गाना “भाबर नी जौंला” रिलीज़ हुआ जो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया। ‘नेगी दा’ के नाम से मशहूर नरेंद्र सिंह नेगी अपने मशहूर गानों से आम लोगों के दिलों पर राज करते हैं, यह गाना उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया है।

बहु कर रहे है गाने में हिरोईन का किरदार और बेटा बना निर्देशक

आपको बता दें कि हमेशा की तरह इस गाने को नेगी दा ने खुद अपने शब्दों में लिखा है। नेगी दा ने यह नया गीत पहाड़ों की ठंड के दिनों पर लिखा है। बताया जा रहा है कि उनका नया गाना पहाड़ों में रहने वाले एक जोड़े की आपसी बातचीत पर आधारित है। जिसमें पति सर्दियों में पहाड़ों में लोगों की परेशानियों को देखकर सर्दियों के कुछ दिन भाबर (मैदानी इलाके) में बिताने की बात करते हैं।

पहाड़ की समस्याओं को देखते हुए उनकी पत्नी गांव में ही रहने पर अड़ी हुई हैं। आपको बता दें कि मशहूर लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के इस नए गाने में उनके साथ महिला युवा गायिका प्रतीक्षा बमराड़ा हैं। नेगी दा के साथ उनकी सुरीली आवाज ने गाने को और भी सुरीला बना दिया है। गाने के वीडियो की बात करें तो नेगी दा की बहू अंजलि नेगी के साथ शैलेन्द्र पटवाल की शानदार एक्टिंग ने गाने की खूबसूरती बढ़ा दी है।

आपको बता दें कि इस गाने के वीडियो को नेगी दा के बेटे कविलाश नेगी ने डायरेक्ट किया है। गाने में विनोद चौहान का मनमोहक संगीत भी सुनाई दे रहा है, जो गाने को और भी आकर्षक बना रहा है। हमेशा की तरह नेगी दा के इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज दो दिन के अंदर इसे 88 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।