हल्द्वानी की श्राविका भट्ट ने उत्तराखंड के लिए किया अनूठा नाम, AMU कैम्प में हुआ चयन सेना उठाएगी खर्चा सीधा मिलेगी नौकरी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एक समय था जब सफल होने के लिए शिक्षा पर जोर दिया जाता था, तब यह भी कहा जाता था कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब। लेकिन आज के समय में खेल और अन्य क्षेत्रों में कदम रखने वाले युवा भी सफलता की सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां लोग विभिन्न खेलों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।

शूटिंग के लिए AMU कैम्प में शामिल होने वाली बनी पहली लड़की

आज उत्तराखंड में बेटियां बेटों को पीछे छोड़कर हर संभव प्रयास कर बुलंदियों को छू रही हैं। इसी फेहरिस्त में नया नाम जुड़ा है हलद्वानी की श्राविका भट्ट का। आपको बता दें कि श्राविका भट्ट एयर पिस्टल शूटिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। वह मूल रूप से हलद्वानी के बड़ी मुखानी की रहने वाली हैं। श्राविका ने वर्ष 2021 में एयर पिस्टल शूटिंग का अभ्यास शुरू किया।

बताया जा रहा है कि महज 3 साल के अंतराल में श्राविका ने कई राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी अद्भुत प्रतिभा दिखाकर सफलता हासिल की है.श्राविका के इस हुनर ​​को देखकर अब उन्हें एक बड़ा मौका मिला है और उनका चयन भारतीय सेना की शूटिंग यूनिट आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट में हो गया है। शूटिंग के पूरे खर्च के साथ श्राविका को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा और आवासीय सुविधा भी भारतीय सेना की ओर से दी जाएगी। इसके अलावा 12वीं के बाद श्राविका को भारतीय सेना में जूनियर ऑफिसर के पद पर भी नियुक्त किया जाएगा।

आपको बता दें कि वर्तमान में 14 वर्षीय श्राविका एस्ट्राविडा शूटिंग अकादमी में त्रिलोक सिंह कालाकोटी के मार्गदर्शन में शूटिंग सीख रही है। साल 2023 में श्राविका ने यूथ वूमेन 10 मीटर एयर पिस्टल में स्टेट चैंपियनशिप का खिताब भी जीता है। श्राविका 15 मई को इंदौर के एएमयू में रिपोर्ट करने जा रही हैं। वह इसी सत्र से इंदौर में 10वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करेगी।