उत्तराखंड के पलायन के दंश को अच्छे से दिखाती हिन्दी शॉर्ट फिल्म “दादी”, हर देखने वालों की आंखें हुई नम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पिछले सप्ताह उत्तराखंड फिल्म उद्योग में हलचल मची रही। 15 मार्च 2024 को राजधानी देहरादून के संस्कृति विभाग के सभागार में हिंदी लघु फिल्म “दादी” (इंतजार अपनों का) का प्रीमियर शो आयोजित किया गया। इसमें पत्रकार समेत राज्य की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं. शो के बाद सभी ने फिल्म की खूब तारीफ की. उन्होंने कॉमेडियन और साहित्यकार किशना बागोट की सच्ची घटना पर लिखी कहानी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन किया है।

एक शार्ट फिल्म पर संदेश बहुत बड़ा

‘पलायन के दंश’ की कहानी पर आधारित इस फिल्म की कहानी बेहद मार्मिक है। यह तब घूमता है जब एक बेटा विदेश चला जाता है, उसकी बूढ़ी माँ गाँव में अकेली रह जाती है। वह अपने बेटे के लौटने का इंतजार कर रहा है लेकिन वह वापस नहीं आता… सालों बाद अचानक उसका पोता गांव आता है और उसे लगता है कि कोई उसे पोता कह रहा है। जब पोता वहां जाता है तो एक बूढ़ी औरत उसके गले लगते ही कंकालों के ढेर में बदल जाती है।

फिल्म भले ही छोटी है लेकिन कलाकारों ने अपना पूरा टैलेंट दिखाया है। इस फिल्म में अक्की राजपूत, देव रावत, करन, डॉक्टर महेंद्र राणा, यशोधर डबराल, दीपक देव सागर, सपना पांडे, संगीता बहुगुणा, अभिषेक रावत, सूरज आदि ने अभिनय किया है। फिल्म की प्रॉड्यूसर हैं रितिका पयाल राणा. ये फिल्म 20 मार्च 2024 बुधवार को शाम 6 बजकर 9 मिनट पर News Netra News चैनल पर आम जनता को उपलब्ध हो पाएगी।

फिल्म का प्रीमियर साशा जॉय एंड पीस एनजीओ द्वारा उत्तराखंड में अपने विस्तार के अवसर पर आयोजित किया गया था। इस अवसर पर अतिथियों में पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण, पद्मश्री डॉ. सी.के. एस संजय, मधु भट्ट-उपाध्यक्ष, संस्कृति, कला एवं साहित्य विभाग, उत्तराखंड, कुसुम कंडवाल-अध्यक्ष, महिला आयोग, उत्तराखंड, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. महेश कुरियाल, डॉ. जे.एन. नौटियाल उपाध्यक्ष भारतीय चिकित्सा परिषद।