हल्द्वानी के शेमफोर्ड स्कूल में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर, सितंबर में लगेगा थल सेना का कैम्प

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

78 यूके बटालियन एनसीसी हलद्वानी के तत्वाधान में थल सेना कैंप में नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के एनसीसी कैडेटों के चयन के लिए 29 अप्रैल से शैम्फोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में बाधा, मानचित्र पढ़ना, स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इसमें नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के 123 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया और स्ट्रेट बैलेंस, ज़िग-ज़ैग बैलेंस, हाई वॉल रैंप जंप आदि बाधाओं में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया।

नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के NCC कैडेट का होगा चयन

इस दौरान 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुंदन शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल अभिलाषा जोशी एडम ऑफिसर और शेमफोर्ड स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट दयासागर बिष्ट ने आयोजित गतिविधियों का निरीक्षण किया और कैडेटों का उत्साहवर्धन किया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुन्दन शर्मा ने बताया कि इन कैडेट्स में से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 60 कैडेट्स को जून माह में ग्रुप मुख्यालय रूड़की में आयोजित होने वाले कैंप में भाग लेने के लिए चुना जाएगा।

उसके बाद कई चयन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद सितंबर माह में सीक्यूडेट आयोजित की जाएगी। ये कैडेट्स आर्मी कैंप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। कमांडिंग ऑफिसर 78 बटालियन एनसीसी ने चयन के लिए सभी कैडेटों को बधाई दी और शेमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने एनसीसी गतिविधियों के आयोजन में शैम्फोर्ड विद्यालय के निरंतर समर्थन की सराहना की और कहा कि शैम्फोर्ड क्षेत्र का एकमात्र स्कूल है जिसके पास कैडेटों के लिए शीर्ष श्रेणी का बुनियादी ढांचा है।

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, डायरेक्टर एकेडमिक अंजू भट्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बीएस मनराल व सूबेदार मेजर एमएस राव, एएनओ लेफ्टिनेंट पान सिंह समेत अन्य स्कूलों के एएनओ मौजूद रहे।