उत्तराखंड के शौर्या यादव ने मनवाया लोहा, उत्तराखंड लिटिल मास्टर बैडमिंटन में जीते 2 स्वर्ण

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उत्तराखंड के युवा उभरते प्रतिभा शौर्य यादव ने एक बार फिर अपने इरादे लोगों के सामने साबित कर दिए। 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को डीएसए बैडमिंटन अकादमी, हलद्वानी में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड ओपन लिटिल मास्टर्स बैडमिंटन कप प्रतियोगिता में वह अद्भुत फॉर्म में दिखे। उन्होंने प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीते।

शौर्य यादव अंडर-13 और 14 में जीते गोल्ड मेडल

इससे पहले भी शौर्य कई टूर्नामेंट में मैमी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इस टूर्नामेंट में कई महानगरों के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. ऐसे टूर्नामेंट से स्थानीय खिलाड़ियों को परिपक्व होने में मदद मिलेगी।

नैनीताल जिला बैडमिंटन अध्यक्ष रीतेश बिष्ट, आयोजक तन्मय रावत और नैनीताल डीएसए महासचिव अनिल गड़िया ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा लोगों को दिखाने के लिए ये प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण हैं। अभ्यास और विजयी मैच खेलने से युवा खिलाड़ियों को अनुभव मिलेगा।

अच्छे प्रदर्शन से उन्हें ऊर्जा मिलेगी और उनमें खेल भावना मजबूत होगी। अगर युवाओं को कम उम्र में ही सही मार्गदर्शन मिल जाए तो आगे चलकर उन्हें काफी मदद मिलती है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में खेल के क्षेत्र में राज्य के युवा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। युवाओं के लिए नई खेल नीति भी आई है। इसके अलावा सरकार ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप और सरकारी नौकरियों के दरवाजे भी खोल दिए हैं। ऐसे में युवाओं को हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रहेगी।

वहीं एक और खबर उधम सिंह नगर जिले से आ रही है, जहां पंतनगर की कल्पना वर्मा को भी उत्तराखंड अंडर-19 वनडे टीम में शामिल किया गया है। कल्पना अमृति देवी क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करती हैं। उनके चयन पर कोच ने खुशी जताई है। इस टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वो हैं जिन्होंने पिछले महीने हुए महिला क्रिकेट लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था। उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना, जहां क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला टी-20 क्रिकेट लीग का आयोजन किया। ये सभी मैच अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी, देहरादून में खेले गए।