सौरभ जोशी के पास है कैमरे वाला चश्मा, जानिए इस चश्मे की कीमत कितने लाख का है ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों जैसा कि आप सब लोग जानते है कि सौरभ जोशी जो एक यूटूबेर है वो उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले से रहने वाले है। हालही में सौरभ जोशी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने एक अलग ही तरह के चश्मे को दिखाया जिसे देख दर्शक काफी हैरान रह गए। जी हाँ दोस्तों सौरभ जोशी के पास है एक कैमरा वाला चश्मा। सौरभ जोशी के इस चश्मे कि खाशियत ये है कि इसमें वो जो भी देखेंगे उसकी वो तुरतं फोटो भी क्लिक कर सकते है और साथ ही वीडियो भी बना सकते है। सौरभ जोशी अक्सर इंटरनेट से कुछ न कुछ ऑनलाइन शॉपिंग करके मंगवाते रहते है और अपने व्लॉग में उन चीज़ो को दिखाते रहते है। उत्तराखंड के यह युवा यूटूबेर असल ज़िन्दगी में काफी ज्यादा आमिर है और इनके करीब 2.7 करोड़ सब्सक्राइबर्स भी है।

पूरे परिवार का बनाया व्लॉग सिर्फ एक चश्मे से

सौरभ जोशी ने अपने वीडियो में बताया कि इस काले चश्मे से उनका काम काफी आसान हो जायेगा क्युकी उनको काफी वीडियो बनानी पड़ती है और इस चश्मे कि सहायता से उनकी वीडियो बहुत अच्छी बनेगी। सौरभ के इस चश्मे में 2 हाई क्वालिटी के कैमरा लगे हुए है जिससे वो वीडियो शूट कर सकते है। इस चश्मे की खासियत सिर्फ उसके कैमरा नहीं बल्कि उसके साथ ही उसमे दो स्पीकर और एक माइक भी लगा हुआ है। इस चश्मे के ऊपर एक बटन लगा हुआ है जिससे वो तुरंत फोटो भी क्लिक कर सकते है।

छोटे से चश्मे से कर सकते है वीडियो और फोटो क्लिक

ये कैमरा आप अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते है और जैसे ही आप बटन दबा कर चश्मे का किसी की फोटो क्लिक करेंगे, वो फोटो तुरंत ही आपके फ़ोन में सेव हो जाएगी। इस चश्मे में वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए आपको चश्मे का बटन तोड़ी देर तक दबाये रखना होगा। इस चश्मे की वीडियो क्वालिटी भी काफी ज्यादा बेहतर है और ये चीज़ आप सौरभ जोशी के नए VLOG में भी देख सकते है।

दोस्तों ये चश्मा रेबन कंपनी का है और इस चश्मे की कीमत करीब 25,000 रूपए है। भारत में आते – आते इस चश्मे की कीमत और भी बढ़ सकती है। यह चश्मा आपकी आँखों को धुप से तो बचता ही है साथ ही वीडियो और फोटो का अच्छा काम भी करके देता है।इस चश्मे में वीडियो 2K क्वालिटी तक बन सकती है अऊर इसके अंदर 32gb तक का flash storage bhi है। यह चश्मा WIFI के द्वारा किसी भी एंड्राइड या फिर iphone से कनेक्ट हो सकता है। और सिर्फ एक चार्ज में इसकी बैटरी 4 घंटे तक चलेगी