Railway TTE Syllabus 2024 – आरआरबी टीटीई सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

Railway TTE Syllabus 2024 – आरआरबी टीटीई सिलेबस और एग्जाम पैटर्न: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा टीटीई भर्ती का आयोजन होने जा रहा है। वह अभ्यार्थी जो इसकी चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले हैं। उन्हें रेलवे टीटीई लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को ध्यानपूर्वक समझना होगा। Railway TTE भर्ती पर चयन प्रक्रिया में कुल तीन चरण हैं: कंप्यूटर-आधारित परीक्षण, मेडिकल फिटनेस टेस्ट, और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। उम्मीदवार को पद पर सिलेक्शन पाने के लिए सभी चरणों को पास करना होगा। इस लेख में आपको लेटेस्ट Railway TTE Syllabus 2024 की जानकारी दी गयी है। जिसमें हमनें आपके साथ लिखित परीक्षा के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को आपके साथ साझा किया है। ताकि आप आने वाली परीक्षा की बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

ये भी पढ़ें: Railway TTE Eligibility 2024 – Age Limit, Qualification

Railway TTE Syllabus 2024 – आरआरबी टीटीई सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

उम्मीदवार बिना उचित तैयारी के एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। इसलिए आपको सबसे पहले रेलवे टीटीई के सिलेबस की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और उसके बाद एक अच्छी तैयारी की योजना बनानी चाहिए। ताकि आप लिखित परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकें। आज कल के समय में किसी भी सरकारी परीक्षा के लिए कितना कॉम्पिटिशन है यह बात हम सभी जानते हैं। इसीलिए वह जो उम्मीदवार जो परीक्षा में हाई स्कोर करना चाहते हैं उन्हें पढ़ाई के लिए मेटीरियल की जरुरत होगी जिससे वे अन्य उम्मीदवारों के साथ मुकाबला कर सकें।

इस पेज में हमनें आपको Railway TTE Syllabus की जानकारी प्रदान की है। वह सभी लोग जो इस लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं उन्हें इसे अच्छे से समझना होगा। जिसके बाद वह परीक्षा के अपनी तैयारी करने की शुरुआत कर सकते हैं।

Railway TTE Exam Pattern

उम्मीदवार को आरआरबी टीटीई सीबीटी परीक्षा की प्रिपरेशन करने के लिए इसके एग्जाम पैटर्न के बारे पता होना आवश्यक है। जिससे वह प्रश्नपत्र के पैटर्न और अन्य आवश्यक डिटेल्स जैसे कुल अंकों, प्रश्नों की संख्या आदि की जांच कर सकें। यहाँ आपको एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है।

  1. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी जिसमें शामिल सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगें।
  2. उम्मीदवार को हिंदी या अंग्रेजी भाषा में परीक्षा देने का विकल्प होगा।
  3. सीबीटी परीक्षा 200 अंकों की होगी।
  4. पेपर में आपसे कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा।
  5. किसी भी सवाल का गलत जवाब देने पर 1/3 अंक की नेगटिव मार्किंग की जाएगी। जबकि कोई भी ऐसा प्रश्न जिसका
  6. उत्तर अपने न दिया हो, ऐसे में आपको कोई अंक नहीं दिया जायेगा।
  7. यह एग्जाम के लिए 2 घंटे की समय अवधि रहेगी।
Subject Name No. of Question Marks Duration
General Awareness 40 40 2 hours
Arithmetic 40 40
Technical Ability 40 40
Reasoning Ability 40 40
General Intelligence 40 40
Total 200 200 2 hours

Railway TTE सिलेबस

रेलवे टीटीई परीक्षा में आपसे सामान्य जागरूकता, अंकगणित, तकनीकी क्षमता, तर्क क्षमता और सामान्य बुद्धि विषयों पर आधारित सवाल पूछे जायेंगे। उम्मीदवारों को प्रत्येक सब्जेक्ट के सिलेबस को अच्छे से समझकर प्रत्येक टॉपिक को कवर करना चाहिए। यहाँ सीबीटी परीक्षा के पाठ्यक्रम की गहन चर्चा की गयी है।

Railway TTE General Awareness Syllabus

  • देश और राजधानियां।
  • भारत का भूगोल।
  • राजनीति विज्ञान।
  • नई आविष्कार।
  • वैज्ञानिक अवलोकन।
  • भारत का इतिहास।
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान।
  • विज्ञान और अविष्कार।
  • विश्व संगठन।
  • भारतीय सांस्कृतिक।
  • भारत में आर्थिक मुद्दे।
  • अंतरराष्ट्रीय मुद्दे।
  • राष्ट्रीय समाचार (वर्तमान)।
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स।

Railway TTE Arithmetic Syllabus

  1. पाइप और टंकी (Pipes and Cisterns)
  2. संख्याओं पर समस्याएं (Issues on Numbers)
  3. नावें और धाराएँ (Boats and Streams)
  4. साधारित ब्याज (Simple Interest)
  5. क्षेत्रफल (Areas)
  6. समय और कार्य साझेदारी (Time and Work Partnership)
  7. एल.सी.म. और एच.सी.एफ. पर समस्याएं (Issues on L.C.M and H.C.F)
  8. समय और दूरी (Time and Distance)
  9. रेलगाड़ी पर समस्याएं (Problems on Trains)
  10. अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  11. औसत (Averages)
  12. लाभ और हानि (Profit and Loss)
  13. प्रतिशत (Percentages)
  14. सरलीकरण और अनुमान (Simplification and Approximation)
  15. संख्याएं और आयु (Numbers and Ages)
  16. मिश्रण और आपत्तियाँ (Mixtures and Allegations)
  17. द्वादशीय समीकरण (Quadratic Equations)
  18. साधारित समीकरण (Simple Equations)
  19. क्रमचय और समिकरण (Permutations and Combinations)
  20. प्रायिकता (Probability)
  21. क्षेत्रमिति (Mensuration)
  22. संयुक्त ब्याज (Compound Interest)
  23. आयात (Volumes)

RRB TTE Technical Ability Syllabus

  1. बिजली यांत्रिकी (Electrical Machines)
  2. बिजली तंतू (AC Fundamentals)
  3. ऊर्जा इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइव्स (Power Electronics & Drives)
  4. ऊर्जा प्रणालियाँ (Power Systems)
  5. विद्युत ऊर्जा का उपयोग (Utilization of Electrical Energy)
  6. बेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सिद्धांत (Basic Electrical Engineering Concepts)
  7. मूल्यांकन और लागत अनुमान (Estimation and costing)
  8. एनालॉग और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स (Analog and Digital Electronics)
  9. चुंबकीय सर्किट (Magnetic Circuit)
  10. नेटवर्क सिद्धांत (Network Theory)
  11. मापन और मापन उपकरण (Measurement as well as measuring instruments)
  12. बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स (Basic Electronics)

 Railway TTE Reasoning Syllabus

  1. Decision Making
  2. Alphabet Series
  3. Statements & Conclusions
  4. Coding-Decoding
  5. Clocks & Calendars
  6. Non-Verbal Series
  7. Blood Relations
  8. Syllogism
  9. Number Ranking
  10. Directions
  11. Data Interpretation
  12. Cubes and Dice
  13. Statements & Arguments
  14. Mirror Images
  15. Embedded Figures
  16. Analogy
  17. Arithmetical Reasoning

Railway TTE General Intelligence Syllabus

  1. Problem-Solving
  2. Similarities and Differences
  3. Figure Classification
  4. Visual Memory
  5. Space Visualization
  6. Decision Making
  7. Number Series
  8. Non-Verbal Series
  9. Analytical Functions
  10. Relationship Concepts
  11. Analysis

Final Words

आशा करते हैं कि आपको Railway TTE Syllabus से सम्बंधित यह जानकारी काफी उपयोगी लगी होगी। इससे जुडी किसी भी अन्य डिटेल्स के बारे मे जानने के लिए आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। हम जल्द ही आपके द्वारा किये गए प्रश्न या फीडबैक का रिप्लाई देंगे।

Leave a Comment