मार्च की शुरुआत में आम लोग के जेब पर हमला, 2000 के पास पहुंचा LPG गैस के सिलेंडर का दाम: जानिए क्या है नए रेट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

चुनाव से पहले मार्च महीने के पहले ही दिन LPG उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार यानी 1 मार्च से इन गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कहा जा रहा है कि त्योहारी सीजन के दौरान मांग बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें प्रभावित होने के कारण एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।

सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के ही बढ़े है दाम

आज 25.50 रुपए बढ़ाए गए। ये नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं. आइए जानते हैं अब कितना महंगा होगा सिलेंडर…मिली जानकारी के मुताबिक कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

आपको बता दें, गैस की कीमत में इस बढ़ोतरी से मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 25.50 रुपये बढ़कर 1749 रुपये हो गई है. पहले यह 1723.50 रुपये में बिका था. वहीं, कोलकाता में कीमत 24 रुपये बढ़कर 1911 रुपये हो गई है, जो पहले 1887 रुपये थी। चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमत 23.50 रुपये बढ़कर 1960 रुपये हो गई है, जो पहले 1937 रुपये थी।

जयपुर जैसे अन्य शहरों में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1818 रुपये हो गई है, जबकि लखनऊ में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1909 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1883 रुपये था। आगरा, अहमदाबाद और इंदौर में सिलेंडर 1843, 1816 और 1901 रुपये हो गया है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।