आँखें नम कराके दुनिया से विदा ले गया देहरादून का एक और लाल, उत्तराखंड के मेजर प्रणय नेगी कारगिल में हुए शहीद

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उत्तराखंड राज्य के लिए एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर आई है क्योंकि 29 अप्रैल की देर रात मेजर प्रणय नेगी के निधन की खबर मिली, अचानक आई इस खबर से हर कोई सदमे में है। इसके बाद घर में हंगामा मच जाता है। अब बताया जा रहा है कि मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर आज 1 मई यानी आज शाम या आज डोईवाला स्थित उनके आवास पर पहुंचेगा।

देहरादून के डोईवाला क्षेत्र के रहने वाले थे

प्रदेश के लिए बेहद दुखद खबर है, एक बार फिर देवभूमि ने अपना बेटा खो दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रणय नेगी (36) इन दिनों कारगिल में तैनात थे। बताया जा रहा है कि सोमवार 29 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान मेजर प्रणय नेगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जैसे ही परिजनों को सूचना मिली तो उनके घर में मातम छा गया.प्रणय नेगी देहरादून के रहने वाले हैं जो डोईवाला के संगतिया वाला में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र नेगी ने बताया कि मेजर प्रणय नेगी 94 रेजीमेंट में भर्ती थे और वर्तमान में कारगिल में तैनात थे। मेजर प्रणय नेगी दो बहनों के इकलौते भाई थे और उनका एक डेढ़ साल का बेटा भी है। उन्होंने आगे बताया कि रात दस बजे ही उनके परिवार से उनके निधन की खबर मिली।

प्रणय नेगी मूल रूप से कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे, उनका परिवार अब डोईवाला स्थित मकान में रहता है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ स्कूल, मसूरी से की। इस दुखद खबर से पूरा डोईवाला शोक में डूब गया है। ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को साहस दे।