उत्तराखंड में बनने जा रहा है एक और बहुत लंबा रोपवे मार्ग, काठगोदाम से नैनीताल तक रोपवे पर फिर उठ रही खबर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हलद्वानी से नैनीताल तक आपके सफर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रोपवे बनाने की चर्चा अब एक बार फिर तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि काठगोदाम-हनुमानगढ़ रोपवे प्रोजेक्ट जल्द शुरू हो सकता है। इसको लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भी बैठक की और अपने क्षेत्राधिकार में आने वाली विद्युत लाइनों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।

इतने लंबे मार्ग पर बनेंगे 67 टावर

इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि काठगोदाम-हनुमानगढ़ रोपवे के बीच चार स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें 67 टावर भी होंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि विद्युत पोलों एवं एचटी लाइनों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी नैनीताल को एक सप्ताह के अन्दर पीटीसीयूएल, यूपीसीएल के साथ ही निर्माण एजेंसी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर समाधान निकालने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को हनुमानगढ़ी रोपवे स्टेशन और अन्य सभी स्टेशन स्थानों की भूमि का संयुक्त सर्वेक्षण करने को कहा। ये स्टेशन हैं रानीबाग, भुजियाघाट, नर्सरी और ज्योलिकोट रोपवे स्टेशन काठगोदाम-हनुमानगढ़ी रोपवे के बीच बनाए जाएंगे और काठगोदाम से हनुमानगढ़ी तक कुल 67 टावर लगाए जाएंगे।

इन सबके साथ ही काठगोदाम रोपवे स्टेशन पर 500 वाहनों की पार्किंग के साथ-साथ रेलवे स्टेशन के लिए 400 मीटर का पैदल पुल भी बनाया जाएगा ताकि यात्री रेलवे स्टेशन से रोपवे स्टेशन तक आसानी से पैदल आ सकें. हनुमानगढ़ी रोपवे स्टेशन से ई-बस सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी। रोपवे का उपयोग सार्वजनिक परिवहन के रूप में किया जाएगा जिसका शुल्क न्यूनतम होगा।