कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा उत्तराखंड SET परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसमें कोटद्वार की ललिता ने समाजशास्त्र विषय में U-SET परीक्षा उत्तीर्ण की है। डॉ. तनु मित्तल ने बेहद खुशी के साथ बताया कि जिस अनाथ बच्ची को वे 8 साल पहले अपने घर लेकर आई थीं, उसने आज समाजशास्त्र विषय में यू सेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
समाज के लिए मिसाल बनी तनु मित्तल
आज डॉ. तनु मित्तल मानवता के लिए एक ऐसी मिसाल हैं जिन्होंने जरूरतमंदों और कुछ नया करने का हौसला रखने वालों की मदद कर उस समाज को आईना दिखाया है। इस समय जब हम भोजन से लेकर शिक्षा तक हर चीज पर ध्यान दे रहे हैं तो आपको अच्छी रकम खर्च करने की जरूरत है।
अपने बच्चों को अच्छे संस्थानों में महंगी शिक्षा दिलाती है और अपने बच्चों के लिए हर संभव प्रयास करती है ताकि उनके बच्चे समाज में आगे बढ़ सकें और उच्च पदों पर आसीन हो सकें। अनाथ और गरीब बच्चों की मदद करना तो दूर, कोई उनका मार्गदर्शन तक करने को तैयार नहीं है।
वहीं डॉ. तनु मित्तल ने एक अनाथ बच्चे को न सिर्फ अपने घर पर रखा बल्कि उसे ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड की पढ़ाई भी कराई. और अपनी मेहनत और लगन से ललिता ने आज समाजशास्त्र में यू सेट की परीक्षा पास कर सबको दिखा दिया कि सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती।
ललिता ने बताया कि उनकी सफलता का 100 फीसदी श्रेय मेरी गुरु और मेरी मां डॉ. तनु मित्तल को जाता है। ललिता ने बताया कि 8 साल पहले उनके पास पढ़ाई के लिए पैसे नहीं थे, वह दो वक्त का खाना भी नहीं जुटा पाती थीं। ऐसे समय में डॉ. तनु मित्तल ने उनका साथ दिया।
ललिता के अन्य भाई-बहन दुगड्डा के सुभाष बाजार में रहते हैं। ललिता ने आज अपनी दिवंगत मां और पिता को याद करते हुए कहा कि अगर डॉ. तनु मित्तल नहीं होतीं तो आज वह यह सफलता हासिल नहीं कर पातीं।