IMA ने देश की सेना को दिए 339 जवान, उत्तराखंड के टिहरी के अभिषेक गुसाई भी बने सेना में लेफ्टिनेंट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद भारत के 355 युवा कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इनमें उत्तराखंड के जेंटलमैन कैडेट अभिषेक गुसाई भी शामिल हैं, जो आज पास आउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। पासिंग आउट परेड में अपने बेटे को देखकर परिवार के सभी सदस्य गौरवान्वित थे। इसमे उत्तराखंड के युवक भी शामिल थे।

अन्य देश की 39 विदेशी कैडेट भी हुए पास

आज शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी में पहला कदम रखते ही 394 युवा कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बन गए, जिनमें 39 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं। इस मौके पर इस गौरवशाली पल के गवाह बने सभी सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ जेंटलमैन कैडेट्स के परिजन भी मौजूद रहे। इन्हीं कैडेट्स में से एक उत्तराखंड जिले के टिहरी जाखणीधार ब्लॉक के गडोलिया निवासी अभिषेक गुसाईं ने भी सेना में अफसर बनकर अपना नाम रोशन किया है।

अभिषेक गुसाईं का परिवार वर्तमान में देहरादून के अजबपुर में रहता है। उनके पिता जयपाल गुसाईं जूनियर हाईस्कूल मैराब में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं तथा माता गृहिणी हैं। अभिषेक की दो बहनें इंजीनियर हैं। अभिषेक ने 10वीं तक की पढ़ाई चंबा से की और फिर 11वीं और 12वीं की पढ़ाई सेंट जोसेफ स्कूल, देहरादून से पूरी की। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में एनडीए की परीक्षा पास की और अब कड़ी ट्रेनिंग के बाद शनिवार को वह पास आउट हो गए और भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए।

उनके पिता ने बताया कि बचपन से ही उनके परिवार का बैकग्राउंड आर्मी का रहा है और अभिषेक बचपन से ही सेना में शामिल होना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. अभिषेक के दादा और मामा भी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं।