उत्तराखंड के चार बच्चों ने जीती NMMS स्काॅलरशिप, देहरादून के सौड़ा सरोली के अटल उत्कृष्ट स्कूल के है चारो बच्चे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) उत्तराखंड ने राष्ट्रीय मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति (NMMS) परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। हम आपको बताना चाहेंगे कि देहरादून अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली के कक्षा 7 के चार छात्र रायपुर ने भी यह परीक्षा उत्तीर्ण की है।

स्कूली बच्चों को आर्थिक मदद करती है NMMS स्कॉलरशिप

वहां परीक्षा पास करने वाले बच्चों के नाम हैं कार्तिक, शगुन, वैष्णवी राणा, वैष्णवी राणा। एक इंटरव्यू के दौरान अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौदा सरोली की शिक्षिका पिंकी पवार ने बताया कि ये छात्र बेहद संघर्षशील परिवार से हैं। इन सभी बच्चों के पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं और चारों की मां गृहिणी हैं। इस परीक्षा में शगुन ने 103, कार्तिक ने 96, वैष्णवी राणा ने 94 तथा वैष्णवी राणा ने 107 अंक प्राप्त किये।

चारों छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी गयी। उनकी इस उपलब्धि के बाद उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आपको बता दें कि नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस स्कॉलरशिप) की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय स्तर पर मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा वर्ष 2008 में की गई थी।

ये छात्रवृत्तियां आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई थीं। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य गरीब बच्चों को सालाना 12,000 रुपये की राशि प्रदान करके माध्यमिक शिक्षा यानी कक्षा 9 से कक्षा 12 तक आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।