उत्तराखंड को गन्दा करने पर होगा मोटा चालान, साथ रखना होगा कूड़ादान

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उत्तराखंड की सरकार ने एक काफी अच्छा नियम निकाला है जिससे हम उत्तराखंड वासियो को काफी राहत मिलेगी। सरकार ने कहा है कि अब उत्तराखंड में आने वाली सभी गाड़ियों को अपने साथ गाड़ी के अंदर एक छोटा डस्टबिन यानी कूड़ा दान रखना पड़ेगा जिससे वो हमारे उत्तराखडं को खराब न करे। दोस्तों हमारे उत्तराखंड में काफी ज्यादा हरियाली है, हरेभरे पहाड़, नदिया और सुन्दर खेत है। इसी के साथ हमारे उत्तराखंड में कई सिटीज भी है जो काफी आगे निकल चुकी है जहा काफी विकास हो चुका है। दोस्तों उत्तराखंड घूमने तो हर कोई आना चाहता है, यहाँ की सुन्दर वादियों और मौसम के तो लोग दीवाने है ही लेकिन वह ये भूल जाते है कि जिस प्रकर्ति का वो मज़ा ले रहे है उधर इंसान पहले कम ही थे इसीलिए वो इतनी सुन्दर है। उत्तराखंड में बहार की कारे यानी दूसरी स्टेट्स के लोग आने लगे है और वो कई जगह कचरा फैलाते है।

उत्तराखंड आ रहे हो तो कूड़ादान साथ लाना

सरकार द्वारा निकाले हुए इस इस नियम से उत्तराखंड में कोई भी वाहन चालाक अगर अपने वाहन को चला रहा है और कुछ भी फेकता है बहार तो उसे भरी जुर्माना देना पड़ेगा। सरकार ने कहा है कि अगर कोई बाहर की गाड़ी उत्तराखंड में आती है तो उसे अपने वाहन में एक छोटा कूड़ादान रखना होगा जिससे वो अपना कूड़ा उसमे फेक सके और सही समय यानी कई दूसरे कूड़ेदान के पास जाकर उसे वह फेके। ऐसे ही रस्ते में कूड़ा फैलाने वालो के लिए सरकार ने ये काफी अच्छा नियम निकाला है। अब उत्तराखंड में कूड़ा फैलाने पर कटेगा चालान, साथ-साथ रखना होगा कूड़ादान। उत्तराखंड में गुरुवार से इस नियम का पालन किया जायेगा। अब कोई भी दूसरी स्टेट की गाड़ी अगर उत्तराखंड की सीमा के अंदर आती है तो उसकी गाड़ी में एक बैग जिसमे वह कूड़ा फेक सके या फिर कोई छोटा कूड़ादान होना अनवार्य है। इस नियम के तहत हम अपने वनो को साफ़ और सुन्दर रख सकेंगे। उत्तराखंड के लिए ऐसे छोटे-छोटे कदम भी काफी ज्यादा माईने रखते है।

उत्तराखंड को सावच रखने के लिए बड़ा कदम

उत्तराखंड के मुख्या सचिव राधा रतूड़ी जी ने ये कहा है कि वाहनों को ट्रिप कार्ड जारी किये जाने से पहले ये चीज़े देखि जाए कि उन गाड़ियों में डस्टबिन या फिर कूड़ा जमा करे जाने वाले बैग लगे हुए है या नहीं। मुख्या सचिव ने ये बात आस पास की स्टेट्स के परिवहन विभाग को भी ये बात भेज दी है ताकि अगर कोई आस पास के राज्य कैसे उत्तरप्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली जैसे जगह से आये तो अपने साथ वाहन में कूड़ादान भी लाये। सचिव जी ने कहा है कि प्रातको, टूर एजेंसी, और टैक्सी इन चालकों की गाड़ियां भी चेक करी जाए ताकि पता चल सके नियम का पालन सही तरीके से हो रहा है।