महाराष्ट्र से उत्तराखंड के जुडेंगे तार, सरकार ने शुरू की काठगोदाम से मुम्बई के बीच डायरेक्ट सुपरफास्ट डायरेक्ट ट्रेन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रेलवे के मामले में यह साल उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर साबित हो सकता है। गढ़वाल क्षेत्र को दो या तीन वंदे भारत मिल सकते हैं। लेकिन कुमाऊं भी पीछे नहीं है. कुमाऊं मंडल के निवासियों के लिए भी सरकार ने बहुत कुछ देने का प्रयास किया है। काठगोदाम और दिल्ली के बीच वंदे भारत और टनकपुर और जयपुर के बीच सीधी ट्रेन की घोषणा पहले ही हो चुकी है। अब भारतीय रेलवे ने मुंबई से काठगोदाम तक सीधी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि दिवाली के त्योहार पर दूसरे राज्यों में नौकरी/पढ़ाई कर रहे प्रदेश के हजारों युवा अपने घरों और पहाड़ों की ओर प्रस्थान करते हैं और ट्रेनों आदि में भारी भीड़ देखने को मिलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है। अब यात्री मुंबई से काठगोदाम तक सीधी सुखद यात्रा कर सकेंगे

वहीं फैसले पर अधिक जानकारी देते हुए भारतीय रेलवे ने कहा है कि यह ट्रेन सुपरफास्ट ट्रेन होगी. 8 नवंबर से मुंबई सेंट्रल और काठगोदाम रेलवे स्टेशन के बीच साप्ताहिक रूप से संचालित। बताया गया है कि इस दौरान ट्रेन संख्या 09075 बुधवार, 8, 15, 22 और 29 नवंबर को सुबह 11:00 बजे मुंबई सेंट्रल से काठगोदाम की ओर प्रस्थान करेगी।

अगले दिन बोरीवली, वापी, बलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदांयू, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेरी होते हुए अपनी यात्रा शुरू करें। रहा है। किच्छा और लालकुआं। यानी गुरुवार को दोपहर 14:30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 09076 गुरुवार, 9, 16, 23 और 30 नवंबर को काठगोदाम से शाम 17:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन यानी शुक्रवार को रात 20:55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।