अब उत्तराखंड से सीधा जुड़ गया कोलकाता, 31 मार्च से शुरू होगी इंडिगो की देहरादून से कोलकाता तक सीधी उड़ान

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रदेश में परिवहन के साधन लगातार मजबूत हो रहे हैं। सड़क और रेल सेवाओं के साथ-साथ उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी भी काफी बढ़ी है। देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए कई उड़ानें शुरू की जा रही हैं। हवाई सेवा से जुड़ी ऐसी ही एक अच्छी खबर आज राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां 31 मार्च से देहरादून से कोलकाता के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है।

31 दिसम्बर से शुरू होगी उड़ान हफ्ते में 4 दिन

इस हवाई सेवा के शुरू होने से देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सीधी उड़ान से जुड़ जाएगा। इस हवाई सेवा का संचालन इंडिगो कंपनी अपने 180 सीटर विमान के जरिए करेगी। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो कंपनी की यह हवाई सेवा 31 मार्च से शुरू होने जा रही है और सप्ताह में चार दिन सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित की जाएगी।

बताया गया है कि इंडिगो की यह फ्लाइट सुबह कोलकाता से उड़ान भरने के बाद दोपहर 12.15 बजे देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेगी। जहां से दोपहर 12:50 बजे यात्रियों को लेकर कोलकाता के लिए रवाना होगी। इस सेवा के शुरू होने से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से संचालित होने वाली इंडिगो कंपनी की उड़ानों की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी।

पहले यह उड़ान अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, प्रयागराज, बेंगलुरु, लखनऊ, पुणे, जयपुर के लिए शुरू की गई थी और अब कोलकाता के लिए उड़ान शुरू की गई है। राजधानी देहरादून से सीधी उड़ान भी मिलेगी।