दुनियाभर के लोग आने वाली 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और हो भी क्यों ना ये भारतीयों के लिए बहुत बड़ा दिन है। इस दिन अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का अभिषेक होना है, इसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं। राम मंदिर निर्माण के बाद अब लोग अयोध्या जाने के लिए काफी उत्साहित हैं। इसी को लेकर ऐसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है जो उत्तराखंड से अयोध्या जाना चाहते हैं।
बस से पहले शुरू हो चुकी है अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा
जी हां, उत्तराखंड परिवहन निगम धार्मिक नगरी हरिद्वार से भी रोडवेज बस सेवा शुरू करने जा रहा है। हल्द्वानी और देहरादून अयोध्या से सीधी बस सेवा की घोषणा भी हो गई है। यह बस सेवा हरिद्वार से पहले ऋषिकेश जाएगी, वहां से यात्रियों को लेकर जाएगी और वापस हरिद्वार आकर अयोध्या के लिए रवाना होगी।
इस संबंध में हरिद्वार रोडवेज के एआरएम सुयश चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार से यह रोडवेज बस प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे ऋषिकेश के लिए रवाना होगी। वहां से यह बस अयोध्या जाने वाले यात्रियों को लेकर सुबह छह बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी। हरिद्वार पहुंचने के बाद यह रोडवेज बस सुबह साढ़े आठ बजे अयोध्या के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि यह ऋषिकेश हरिद्वार से संचालित होने वाली संयुक्त बस होगी।
आपको बता दें कि अभी तक हरिद्वार से अयोध्या तक एक ही ट्रेन चलती थी। जो रात आठ बजे हरिद्वार से अयोध्या के लिए रवाना होती थी। अब उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को सुबह के समय भी हरिद्वार से अयोध्या के लिए आसानी से वाहन मिल सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या को देखते हुए अयोध्या के लिए बसों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।