चम्पावत के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की किताब की दिल्ली में बढ़ रही मांग, जल्द पहाड़ों में भी मिलेगी भगवत पांडे की “पहाड़ों से निकली पहाड़ो की कहानियाँ”

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

हाल ही में चम्पावत दौरे पर आये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट के ग्राम पाटन पाटनी के मूल निवासी और वर्तमान में जिलाधिकारी कार्यालय चम्पावत में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत भगवत प्रसाद पांडे द्वारा लिखित पुस्तक का लोहाघाट के रामलीला मैदान में विमोचन किया, जिनकी पुस्तक का नाम है “पहाड़ों से निकली पहाड़ो की कहानियाँ”।

1987 से हिंदी के साथ-साथ कुमाऊंनी बोली में लिख रहे हैं भागवत प्रसाद पांडे

इसके विमोचन के बाद ऑनलाइन मांग बढ़ने लगी है। लोग अमेज़न ऐप से किताब ऑर्डर कर रहे हैं और खरीद रहे हैं। साथ ही, विश्व पुस्तक मेले में भी किताब खूब बिक रही है। नई दिल्ली में आयोजित किया गया। भगवत पांडे ने बताया कि पुस्तक जल्द ही चंपावत, लोहाघाट और स्थानीय बाजारों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। मालूम हो कि भागवत प्रसाद पांडे वर्ष 1987 से हिंदी साहित्य के साथ-साथ कुमाऊंनी बोली की हर विधा में लिख रहे हैं।

उनकी रचनाएं बच्चों की पत्रिकाओं के अलावा देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में व्यापक रूप से प्रकाशित होती रही हैं। अब तक उनकी सैकड़ों कहानियाँ, कविताएँ, व्यंग्य और लेख प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी रुचि बाल साहित्य में अधिक रही है। इसके साथ ही समय-समय पर समसामयिक मुद्दों पर लिखने वाले भागवत पांडे के कहानी संग्रह में 31 कहानियों का दिलचस्प संग्रह है।

कहानियों के साथ-साथ किताब में कहानियों के सभी चित्र भी उन्होंने खुद ही बनाए हैं। इसका प्रकाशन ‘न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन, नई दिल्ली’ ने किया है। उनकी पुस्तक के लिए चंपावत के जिला अधिकारी नवनीत पांडे, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, सीडीओ संजय कुमार, उप जिलाधिकारी लोहाघाट रिंकू बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी गिरजा शंकर जोशी, राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी, क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठन आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।