भारत गौरव ट्रेन को मिली रेल्वे की मंजूरी, अब योगनगरी ऋषिकेश से चलेगी श्रद्धालुओं को कराएगी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

भारतीय रेलवे ने एक बार फिर उत्तराखंड राज्य और उत्तराखंड व अन्य राज्यों के धर्म में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं और नई-नई जगहों पर जाने के इच्छुक लोगों को वरदान दिया है। हम आपको बताना चाहते हैं कि अगर आप भी भोलेनाथ के भक्त हैं और विभिन्न ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल भारतीय रेलवे योगनगरी ऋषिकेश से भारत गौरव ट्रेन का संचालन करने जा रहा है।

लोगों के असानी से होंगे भारत के 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

बताया गया है कि यह ट्रेन 22 मई को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और श्रद्धालुओं को भारत के 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी। भारतीय रेलवे द्वारा संचालित की जा रही यह स्पेशल ट्रेन 11 रात और 12 दिन का सफर तय कर 2 जून को योगनगरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा संचालित इस स्पेशल ट्रेन में कुल 767 बर्थ होंगी. जिसमें 2 एसी (कुल 49 सीटें), 3 एसी (कुल 70 सीटें) और स्लीपर (कुल 648 सीटें) होंगे। इसके अलावा रेलवे यात्रियों को नाश्ते, दोपहर के भोजन और रात के खाने में शाकाहारी भोजन परोसेगा और एसी और गैर-एसी बसों के माध्यम से स्थानीय पर्यटन भी प्रदान करेगा।

इस संबंध में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि उत्तर रेलवे द्वारा संचालित भारत गौरव पर्यटक ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान कर हरिद्वार तक जाएगी. मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई ललितपुर होते हुए आगे बढ़ेंगी और इन सभी स्टेशनों से भी यात्री चढ़ और उतर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान रेलवे भक्तों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा।

इस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी. सबसे खास बात यह है कि इस टूर पैकेज में एलटीसी और ईएमआई की सुविधा (ईएमआई 1074/- रुपये प्रति माह से शुरू होती है) भी उपलब्ध है।