उत्तराखंड में बच्चों का भविष्य सवारने के बाद अपना भविष्य भी सवारा, रुद्रप्रयाग का बेटा आशिष रौतेला बना नायाब तहसीलदार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ज्ञातव्य है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा Lower PCS परीक्षा-2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसके बाद परीक्षा में पास हुए लोगों की कहानियां खूब प्रसारित हो रही हैं. ऐसे कई युवा हैं जिनका चयन नायब तहसीलदार के लिए हुआ है। हम उन उम्मीदवारों की कहानियां पेश कर रहे हैं।

बच्चो को यूट्यूब पर पढ़ाकर बनाया सरकारी अफसर

आज हम आपको एक और शख्स से मिलवाने जा रहे हैं जिसने अपनी मेहनत और लगन से यह परीक्षा पास की है। रुद्रप्रयाग जिले के नगर पंचायत तिलवाड़ा के ग्राम मठियाना निवासी युवा आशीष रौतेला जिनका चयन नायब तहसीलदार के लिए हुआ है। आशीष की शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज, तिलकनगर से पूरी की है और उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक में ग्रेजुएशन किया है।

इससे पहले उनका चयन टैक्स कलेक्टर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक (परिवहन विभाग) जैसे कई पदों पर भी हो चुका है। इसके अलावा लोक सेवा आयोग की अपर पीसीएस की मुख्य परीक्षा भी दी है, जिसका परिणाम आना बाकी है। आपको बता दें कि आशीष के माता-पिता दोनों का पहले ही निधन हो चुका है। उनके पिता स्वर्गीय शिव सिंह रौतेला लोक निर्माण विभाग से माली के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

आशीष के दोस्त बंकिम चंद्र बताते हैं कि आशीष एक मेहनती छात्र है. वह अपने साथ कई उम्मीदवारों के बारे में भी सोचते हैं. उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यह सफलता हासिल की है। सबसे खास बात यह है कि वह अपनी तैयारी के दौरान अन्य युवाओं को भी शिक्षा देते हैं जो सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

वह अपने खर्चों को पूरा करने के लिए सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे बच्चों को कक्षाएं देकर अपना खर्च चलाने में सक्षम हैं। कई युवा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पटवारी, सर्वे अकाउंटेंट, पुलिस कांस्टेबल आदि परीक्षाओं में भी चयनित हुए हैं। आपको बता दें कि आशीष रौतेला का UKSSSC Guide नाम से यूट्यूब पर एक चैनल भी है जिसके जरिए वह युवाओं को तैयारी भी कराते हैं।

आपको बता दें कि आशीष वर्तमान में नगर पंचायत तिलवारा में टैक्स कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।