अब गर्मियों में उत्तराखंड आने वालों को नहीं होगी कोई भी दिक्कत, जानिए गढ़वाल और कुमाऊँ के किस किस जगह के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उत्तराखंड से यात्रा करने वाले या उत्तराखंड से बाहर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है। हम आपको बताना चाहते हैं कि गढ़वाल मंडल से 6 और कुमाऊं से चार ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे से जारी जानकारी के मुताबिक, देहरादून से गोरखपुर, देहरादून से हावड़ा, देहरादून से मुफ्फरपुर, काठगोदाम-मुंबई, लालकुआं-लालकुआं-वाराणसी रामनगर-लखनऊ तक समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

गढ़वाल को 6 तो कुमाऊँ को मिलेगी 4 समर स्पेशल ट्रेन की सौगात

चूँकि गर्मी की छुट्टियाँ शुरू हो गई हैं और इसके साथ ही शादी का मौसम भी चरम पर है, इसलिए बड़ी संख्या में लोग राज्य से बाहर निकलेंगे और दौरा करेंगे। ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है, जिससे लोगों को यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसी क्रम में रेलवे ने उत्तराखंड से 10 और समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

देहरादून से गोरखपुर: देहरादून से गोरखपुर के लिए नियुक्त ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन संख्या 04310 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को संचालित होगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04309 गोरखपुर से देहरादून के लिए 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी।

देहरादून से हावड़ा: ट्रेन संख्या 04312 देहरादून से हावड़ा 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी, जबकि ट्रेन संख्या 04311 हावड़ा से देहरादून प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होगी।

देहरादून से मुजफ्फरपुर:बिहार की ओर ट्रेन संख्या देहरादून से मुजफ्फरपुर। ट्रेन संख्या 04314 प्रत्येक शुक्रवार को और ट्रेन संख्या 04313 मुजफ्फरपुर से देहरादून प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी।

काठगोदाम से मुंबई: काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट ट्रेन 25 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी। प्रत्येक गुरुवार को यह काठगोदाम स्टेशन से शाम 5:30 बजे चलेगी और प्रत्येक बुधवार को यह मुंबई सेंट्रल से सुबह 11 बजे चलेगी।

लालकुआं से वाराणसी: ट्रेन संख्या 05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लालकुआं से 29 अप्रैल से 24 जून 2024 तक प्रत्येक सोमवार को और ट्रेन संख्या 05056 वाराणसी सिटी से लालकुआं तक प्रत्येक मंगलवार 30 अप्रैल से 25 जून 2024 तक चलेगी।

रामनगर से लखनऊ:गाड़ी संख्या 05043 रामनगर-लखनऊ जं.-रामनगर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 26 अप्रैल से 29 जून 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को रामनगर से तथा लखनऊ से रामनगर तक गाड़ी संख्या 05044 लखनऊ जं. यह 26 अप्रैल से 29 जून 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को आयोजित किया जाएगा।