7 साल की हर्षिक ने हरिद्वार में जीता सोना, वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासन स्पोर्ट्स में राज्य की रबर गर्ल को मिला गोल्ड

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पहाड़ की एक और बेटी ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर इतिहास रच दिया है वो भी 7 साल की उम्र में। 26 मई से हरिद्वार में आयोजित वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासन स्पोर्ट्स में हर्षिका ने स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।हल्द्वानी की कक्षा 3 में पढ़ने वाली यह 7 साल की हर्षिका रिखाड़ी छोटी सी उम्र में ऐसे योग आसन करती है कि लोग हैरान हैं। हर्षिका ने पिछले एक साल से देशभर में योग प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीते हैं और उन्हें जिमनास्टिक में भी काफी दिलचस्पी है।

अब देश केलिए खेलना चाहती है 7 साल की हर्षिका

26 मई को वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासन स्पोर्ट्स की ओर से हरिद्वार में 5 से 10 आयु वर्ग के पारंपरिक योग में हर्षिका रिखाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने इस दौरान आर्टिस्टिक में डेमो परफॉर्मेंस भी दी। उनके के माता-पिता ने बताया कि हर्षिका ने बहुत छोटी उम्र से ही अपने शहर के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

उनका अगला लक्ष्य अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन करना है। हर्षिका के पिता भुवन रिखाड़ी उस वक्त भावुक हो गये जब उन्होंने बताया कि वह पिछले 2 साल से योग का प्रशिक्षण ले रही हैं और इस दौरान हर्षिका ने राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कई पुरस्कार जीते हैं। वह अब योग के साथ-साथ जिमनास्टिक के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने की तैयारी कर रही हैं। अगर आप हर्षिका को एक बार देख लें तो आप यह नहीं कहेंगे कि यह लड़की 7 साल की है।