उत्तराखंड के अर्शदीप कौर और तरुण ने जीता दिल्ली में इन्सपायर अवार्ड, और बच्चों के लिए बनी प्रेरणा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उत्तराखंड के युवा ही नहीं बल्कि यहां के युवा भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमाल करते नजर आ रहे हैं। आज हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के तीन मेधावियों के बारे में। उन्हें इस साल के नेशनल इंस्पायर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बुधवार 11 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने तीनों छात्रों को पुरस्कृत किया।

Two young takent of Uttarakhand won inspire award

बेहतर अनाज भंडारण बिन का प्रोटोटाइप बना कर जीता पुरस्कार

इंस्पायर अवार्ड के राज्य समन्वयक डॉ. अवनीश उनियाल ने बताया कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड राज्य से 10 इनोवेटिव प्रोटोटाइप को शामिल किया गया था।

यह प्रतियोगिता हर साल आयोजित की जाती है, इसमें देशभर के कई बच्चे हिस्सा लेते हैं. वे हर साल विज्ञान से जुड़े ऐसे प्रोटोटाइप बनाते हैं जिनका इस्तेमाल समाज की सेवा में किया जा सके। इस आयोजन में देश भर से हजारों छात्र भाग लेते हैं। इस वर्ष उत्तराखंड से भेजे गये 10 प्रोटोटाइप में से 3 ने राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार अर्जित किये हैं।

Two young takent of Uttarakhand won inspire award

शो में प्रवेश करने वाले प्रोटोटाइप में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा की कक्षा 10 की छात्रा अर्शदीप कौर द्वारा विकसित प्रोटोटाइप “बेहतर अनाज भंडारण बिन” शामिल है। इसके अलावा सिटी कान्वेंट स्कूल खटीमा के कक्षा 12 के छात्र तरूण कोठारी द्वारा शिक्षक दिग्विजय सिंह के मार्गदर्शन में बनाई गई “ग्रास कटर डिवाइस” तथा जनता इंटर कॉलेज के कक्षा 8 के छात्र किशन द्वारा बनाई गई “इनोवेशन व्हाइट”।

शिक्षक आशीष रावत के मार्गदर्शन में ढमकेश्वर पौडी गढ़वाल। और ग्रास कटर” को राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष अनुसंधान विचारों में सम्मानित किया गया। अवनीश उनियाल ने बताया कि दसवीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 9 व 10 अक्टूबर को इंदिरा गांधी खेल परिसर, नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।

Two young takent of Uttarakhand won inspire award

इसके बाद बुधवार को विज्ञान भवन में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा आयोजित समारोह में इन मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और सचिव रविनाथ रमन ने भी बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई दी है।